Prayers
स्वर्ग की रानी
(पवित्र शनिवार से पेन्तेकोस्त तक)
हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर। अल्लेलूया ।
जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया ।
वह अपने कथनानुसार जी उठे। अल्लेलूया ।
ईश्वर से हमारे लिये प्रार्थना कर। अल्लेलूया ।
आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम। अल्लेलूया ।
प्रभु सचमुच जी उठे। अल्लेलूया ।
हम प्रार्थना करें :
हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु येसु खीस्त के पुनरूत्थान द्वारा संसार को आनन्द दिया है। हमारी यह प्रार्थना सुन और ऐसा कर कि हम उनकी माँ कुँवारी मरियम के द्वारा, अनन्त जीवन का आनन्द प्राप्त कर सकें। आमेन।
Prayers
- पवित्र त्रित्व की स्तुति
- प्रभु की विनती
- प्रणाम मरिया
- प्रेरितों का धर्मसार
- ईश्वर की दस आज्ञाएं
- कलीसिया के छ: नियम
- विश्वास की विनती
- प्रेम की विनती
- भरोसे की विनती
- दूत–संवाद
- स्वर्ग की रानी
- याद कर विनती
- पवित्र आत्मा से प्रार्थना
- पछतावे की विनती
- भोजन के पहले की विनती
- भोजन के बाद की विनती
- तेरी शरण
- आसीसी के सन्त फ्रांसिस की प्रार्थना
- मिशन के लिए विनती
- कुँवारी मरियम से ’’स्मरण कर’’ प्रार्थना
- सन्त यूसुफ़ से पवित्र कलीसिया के लिए विनती
- मृतकों के लिए प्रार्थना
- शोधकाग्नि की आत्माओं के लिए विनती
- माता मरियम की माला-विनती