Index

भजन संहिता - Chapter 125

1 जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिरयोन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, वरन सदा बना रहता है। 
2 जिस प्रकार यरूशलेम के चारोंओर पहाड़ हैं, उसी प्रकार यहोवा अपक्की प्रजा के चारोंओर अब से लेकर सर्वदा तक बना रहेगा। 
3 क्योंकि दुष्टोंका राजदण्ड धर्मियोंके भाग पर बना न रहेगा, ऐसा न हो कि धर्मी अपके हाथ कुटिल काम की ओर बढ़ाएं।। 
4 हे यहोवा, भलोंका, और सीधे मनवालोंका भला कर! 
5 परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गोंमें चलते हैं, उनको यहोवा अनर्थकारियोंके संग निकाल देगा! इस्राएल को शान्ति मिले!